जींद, 13 सितंबर (हप्र)
केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये आयुष्मान भव: अभियान के सफल संचालन के लिए बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का नागरिक अस्पताल में आयोजित किया गया। इसके शुभारंभ मौके पर जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि राजन चिल्लाना, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी माधुर्या तरफदार, सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, डिप्टी सीएमओ डॉ.पालेराम कटारिया, एमएस डा. राजेश भोला, जिला नोडल अधिकारी डॉ.नवनीत, डॉ. बिजेन्द्र ढांडा, भारत विकास परिषद नरवाना तथा कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला आयुष्मान भव: अभियान गरीब लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें इसके लिए एक लाख 60 हजार हैल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं, जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नरवाना द्वारा 25, जिला परिषद चेयरपर्सन द्वारा 10,एमपीएचएस सफीदों के हरी ओम द्वारा 10, युवा नारी शक्ति एनजीओ की अध्यक्षा योगिता चौहान,लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया 20 टीबी मरीजों को गोद लेने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।