नारायणगढ़, 29 अप्रैल (निस)
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका नारायणगढ़ द्वारा जागरूकता अभियान के तहत फ्लैक्स बोर्ड लगवाने के साथ-साथ मुनादी भी करवाई गई। नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि जागरूकता के द्वारा ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए डोर-टू-डोर गाड़ी में लगे ऑडियो सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश दिए जा रहा है कि वे मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, भीड़ भाड़ से दूर रहें, हाथों को नियमित रूप से साबुन वाले पानी से धोएं या सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना सम्बधी लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच करवाएं और जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।