करनाल, 20 जनवरी (हप्र)
द स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में करनाल को ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड मिला है। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा गई। डीसी ने बताया कि कोविड-19 के जवाब में त्वरित उपायों के माध्यम से सड़कों को चलने के अनुकूल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से 11 सितम्बर को ‘द स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज’ की पहल की गई थी। करनाल में अलग-अलग जगहों पर कई गतिविधियों को अंजाम देकर शहर की ऐसी सड़कें जो कोविड के दौरान खाली रहती थी, उन्हें पेडसट्रियन फ्रैंडली बनाया गया। इन कार्यक्रमों में लोगों ने अच्छी-खासी सहभागिता की और बच्चों तथा बड़ों के लिए मनोरंजक गतिविधियां यादगार बना दी थी। उन्होंने बताया कि द स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के तहत 113 शहरों को भाग लेने के लिए पंजीकृत किया गया था, जिनमें करनाल टॉप 30 शहरों की स्टेज वन सिलेक्शन सूची में 15वें स्थान पर रहा था। अब स्टेज वन के फ्रंट रनर्स के टॉप 11 शहरों को अवार्ड घोषित किया गया है। देश के 4 शहरों इम्फाल, करनाल, सिलवासा और बडोदरा को ज्यूरी स्पैशल मेंशन अवार्ड दिया गया है।
यहां हुये थे कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत सेक्टर-6 मार्किट में पार्किंग स्थलों का विविध प्रयोग कर नागरिकों को शामिल किया गया। 9 फरवरी को प्रेम नगर क्षेत्र में एक अन्य कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया, इसमें हजारों लोग शामिल हुए। राहगिरी कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा शिक्षा विभाग व एन.जी.ओ. ने शामिल होकर बच्चों और बड़ों के लिए गतिविधियां आयोजित की। बच्चों के लिए आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिक व नृत्य जैसी गतिविधियां भी की गई। सेक्टर-13 में भी एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शहर में वाहनों का प्रयोग कम कर सड़कों पर कंजेक्शन रोकने के लिए साइक्लोथोन किया गया। इसमें 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेने आए। दूसरी ओर शहर की मुख्य स्मार्ट रोड पर कल्चरल कॉरिडोर के माध्यम से न केवल इस क्षेत्र का सौंदर्यकरण किया गया, बल्कि नागरिकों में वॉकिंग से आनंद और अनुभव को बढ़ावा दिया गया।