घरौंडा, 19 मई (निस)
संक्रमित मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती होने से परहेज कर रहे हैं। नतीजन, आइसोलेशन सेंटर के बैड खाली पड़े हैं। यहां तक कि लॉकडाउन के नियमों की भी कोई अनुपालना नहीं हो रही। लोग झुंडों में बैठकर ताश खेलते देखे जा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने शासन व प्रशासन को खूब परेशान किया है। चौरा गांव में 4 से लेकर 19 मई तक कुल 133 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और 10 बैड के आइसोलेशन सेंटर को बने करीब एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन आज तक इस सेंटर में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ। यही स्थिति बरसत के आइसोलेशन सेंटर की है। यहां पर भी 10 बैड कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए हैं। दूसरी ओर, कोरोना लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को भी ग्रामीण गंभीर नहीं है। लोग अपने रोजमर्रा के कामों में लगे रहते हैं और एक-एक कमरें में 10 से 12 लोग बैठकर ताश खेलते रहते हैं।