सुरेंद्र दुआ/निस
नूंह/मेवात, 1 नवंबर
दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के गांव मालब में पेट्रोल पम्प के पास एक ट्राला व ऑटो की टक्कर से एक ही परिवार के 4 महिलाओं, 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों का नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक ट्राले को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और ट्राले को कब्जे में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अलवर के गांव कुलावट थाना चौपानकी निवासी राशिद ने बताया कि रविवार देर शाम को उसके परिवार के सदस्य ऑटो में सवार होकर गांव राजाका से वापस नूंह की तरफ आ रहे थे। गांव मालब के पास पेट्रोल पम्प के नजदीक तेजरफ्तार एक ट्राले ने ऑटो में टक्कर मार दी। उसने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी जमशीदा (26), भाभी मुमताज (27), सिफरान (2) पुत्री साजिद की मौके पर ही मौत हो गई। जन्नती (55) पत्नी वली मोहम्मद, तब्बसुम (22) पत्नी समयद्दीन व अनस (5) पुत्र साजिद की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज
एएसआई कैलाशचंद ने बताया कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 घायल हैं। टैंपों में 9 सवारी समेत 10 लोग थे। अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्राले को भी कब्जे में कर लिया है। इस मामले का आरोपी फरार है।
बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की गयी जान
सोनीपत, 1 नवंबर (निस)
सोनीपत-मेरठ हाईवे पर गांव खेवड़ा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। गांव पलड़ा निवासी मोहम्मद सादिक (18) और उसका चचेरा भाई मोहम्मद सुहैब (17) कक्षा 12वीं के छात्र थे। उनका परिवार पलड़ा गांव में आटा चक्की व धान निकालने की मशीन चलाता है। सोमवार को उनकी धान के बुरादे की गाड़ी जानी थी। वह गाड़ी का तोल कराने के लिए बाइक पर सवार होकर बहालगढ़ गए थे। तोल कराने के बाद दोनों बाइक पर वापस गांव के लिए चल दिए। बाइक सादिक चला रहा था। जब वह गांव खेवड़ा से पलड़ा रोड पर जाने लगे तो बागपत की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर बेसुध हो गए। बाद में दोनों को सामान्य अस्पताल में लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राई थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मृतकों के भाई सारिक के बयान पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राई थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।