बहादुरगढ़, 7 मार्च (निस)
रोहतक-दिल्ली रोड पर पारले कम्पनी के पास कार व ऑटो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा वारिसों को सौंप दिया। मृतक की पहचान जगदीश (37) के रूप में हुई।
जगदीश मूल रूप से यूपी से था लेकिन काफी समय से परिवार सहित दिल्ली के नांगलोई में रहता था। बहादुरगढ़ में ऑटो चलाता था। जबकि घायल की पहचान अलीगढ़ के निवासी राजेश के रूप में हुई है।