हिसार, 17 अगस्त (हप्र)
कैमरी रोड स्थित ओमानंद ज्ञान दीप सेवार्थ आश्रम प्रमुख स्वामी राजेश्वरानंद के सेक्टर-13 स्थित आवास में मंगलवार तड़के हथियारबंद चोर घुस गये और वहां से 35 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (20 लाख रुपये) व कुछ कागजात चुरा लिए। ऑस्ट्रेलियन डॉलर स्वामी राजेश्वरानंद की बेटी के थे जो ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती है और लॉकाउन के चलते हिसार आई हुई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्वामी राजेश्वरानंद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि मैं आश्रम में ही रहता हूं, जबकि परिवार सेक्टर 13 में रहता है। मंगलवार सुबह 3:50 बजे उसके बेटे अरुण शर्मा ने मोबाइल पर उसे सूचना दी कि कुछ व्यक्तियों ने घर में घुसकर चोरी कर ली। घर आया तो पता चला कि चोरों ने उसकी बेटी के 35 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) चुरा लिए। इसके अलावा चोरों ने बेटी के पासपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया व कुछ कागजात चुराकर ले गए। उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती है और वह यहां आई हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हथियार बंद लोग
स्वामी राजेश्वरानंद ले कहा कि जब सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पता चला कि तीन चोर हथियार लेकर घर में घुसे और दो चोर घर के बाहर थे। जिस कमरे में घुसकर चोरों ने चोरी की, उसमें उसकी बेटी सोती है लेकिन सोमवार की रात को वह दूसरे कमरे में सोई हुई थी, जिसके चलते अनहोनी टल गई। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।