कैथल, 31 जनवरी (हप्र)
घर बुलाकर पहले जबरदस्ती शराब पिलाने व बाद में उसकी पिता-पुत्रों द्वारा पिटाई करने के साथ नकदी व सोने की चेन झपटने के मामले में सिटी पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिटी एसएचओ शिव कुमार सैनी ने बताया कि संजय कुमार निवासी कैथल ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका हैरीटेज स्कूल खुराना रोड कैथल के पीछे बनें मकान को उसने हरजिंद्र सिंह को किराये पर दिया हुआ है। गत 29 जनवरी को वह अपने प्लाट का किराया लेने के लिए बाइक पर गया था। उसके प्लाट के निकट बल्ली ने अपना मकान बनाया हुआ है। जब वह अपने प्लाट से जाने लगा तो बल्ली के दोनों लड़कों मोहित व हेमराज ने उसे रोक लिया और कहा कि उन्हें उससे प्लाट के बारे में कुछ बातचीत करनी है। दोनों युवक उसे अपने घर के अंदर ले गए, जहां पर पहले से ही बल्ली मौजूद था। बल्ली ने पहले पानी का मटका उठाकर उसके ऊपर मारा। बाद बल्ली के दोनों पुत्रों ने लात-घूसों से उस पर हमला कर दिया। मोहित ने उसके गल्ले से सोने की चेन झपट ली व जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए।