अम्बाला शहर, 20 मई (हप्र)
गांव बटरोहन में एक पड़ोसी द्वारा अपने साथियों के साथ दूसरे के घर में घुसकर सरियों व डंडों से हमला करके एक दंपति को घायल कर देने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़ित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव बटरोहन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में भीम सिंह का मकान है।
उसने आरोप लगाया कि भीम व उसके परिवार वाले काफी समय से उसके पूरे परिवार से गाली गलोच करते आ रहे हैं। इसी रंजिश में भीम, राजेश, संजू अपने हाथ में सरिये व डंडे लेकर ललकार मारते हुये उसके घर के अंदर घुस गये।
आरोपियों ने सरिया, डंडों व घूसों से उसको मारना पीटना प्रारंभ कर दिया जिससे वह घायल हो गया। जब बचाव के लिए पत्नी सामने आई तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया।
बचाव में दूसरे पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों घायलों ने सरकारी अस्पताल चौड़मस्तपुर से अपना इलाज करवाया।