गन्नौर, 8 सितंबर (निस)
चिरस्मी गांव में झगड़े की रंजिश रखते हुए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक सहित पांच लोगों पर लाठी डंडे व तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस में दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव राजलू गढ़ी हॉल चिरस्मी निवासी बंटी ने बताया कि वह अपनी बहनके पास चिरस्मी गांव में रहता है। काफी दिन पहले मोनु व मोहित उर्फ टिटरी की आपस में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए 7 सितंबर को गांव के मोहित उर्फ टिटरी, रणबीर, कुलदीप, श्यामलाल, प्रदीप, अंकित व सन्नी लाठी डंडे व तेजधार हथियार लेकर आये और मोनू, उसके पिता महेंद्र, अंकित, नवीन, रोहित, सुनील व उस पर हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
3 भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज
पुगथला गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने भाईयों के साथ मिल कर गांव की एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमला करने के बाद तीनों भाई उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर रणबीर उर्फ काला व उसके भाई सुरेंद्र व काला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।