सोनीपत (हप्र) :
गांव नैना ततारपुर में गली से गुजर रहे एक युवक पर गांव के युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव नैना ततारपुर के रहने वाले अमृत ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि वह 8 अप्रैल की शाम को अपने दादा-दादी से मिलने गांव के अंदर वाले घर जा रहा था। इसी बीच शीलू ने रंजिश रखते हुए उसके सिर में तेजधार हथियार से हमला कर दिया।