गुरुग्राम, 16 जनवरी (हप्र)
रेवाड़ी के एक बिजनेसमैन ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया है। शनिवार की रात को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजनेसमैन ने आशंका जताई कि सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत देने के कारण उनके उपर हमला करवाया गया है।
मानेसर थाना पुलिस को दिए बयान में रेवाड़ी निवासी प्रवीण राव ने बताया कि उनका एक्सपोर्ट का कारोबार है। इन दिनों से उनके भाई की तबीयत ठीक नहीं है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा रखा है। उनके अनुसार, शनिवार की शाम करीब पौने 9 बजे जब वह अपने भाई के पास से वापस रेवाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे तो मानेसर क्षेत्र में दो बाइक सवारों ने उनकी कार को रुकवाने का प्रयास किया। उसके अनुसार, कई बार अनदेखी करने के बाद बाइक सवारों ने उसके आगे बाइक लगाकर रुकवाना चाहा, लेकिन वह बचाकर किसी तरह से अपनी गाड़ी को निकालने में कामयाब हो गये तो बाइक सवारों ने पीछे से उसके ऊपर फायरिंग कर दी। बाइक सवारों द्वारा चलाई गई गोली उसकी गाड़ी के शीशे में लगी, इससे वह बाल-बाल बच गये। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पिछले दिनों अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हाेंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को गुरुग्राम के सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत दी थी। उन्होंने आशंका जताई कि सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से उनके ऊपर उक्त शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया गया है। मानेसर थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।