नारनौंद, 7 जून (निस)
गांव पेटवाड़ में शराब के ठेके का ताला तोड़कर 18-20 युवकों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
ठेके पर कार्यरत बरवाला निवासी सोनू ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। ठेके पर कार व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब 18-20 युवक आए जिनके हाथों में लाठी व डंडे थे। उन्होंने आते ही मुझे व सुनील को जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना जब उसने पुलिस को दी तो तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। अभी तक किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्दी सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।