जगाधरी, 13 सितंबर (निस)
जगाधरी के सेक्टर-15 अर्बन एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को वीर नगर स्थित मंदिर में प्रधान सुरेंद्र बालयान की अध्यक्षता में हुई। प्रधान ने पदाधिकारियों व हूडा वासियों को एसोसिएशन द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की योजना की जानकारी दी। एसोसिएशन के सचिव मोहन गुर्जर ने बताया कि सरकार से मंदिर के लिए सेक्टर के बीच में जगह मांगी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले से दिया गया प्लाॅट ठीक जगह नहीं है। इस बारे में जल्दी ही एसोसिएशन के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से मिलेंगे। बैठक में सामुदायिक केंद्र बनाने की योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. संत भारद्वाज, संजीव चौधरी,उप प्रधान आरएस शर्मा,राजेंद्र वालिया, मनोज कुमार पंजेटा, अच्छर सिंह, शशि भूषण कंबोज,डा. मैनपाल सिंह पंवार, सुरेश कंबोज, हरिचंद सैनी, कुलवंत गर्ग आदि भी मौजूद रहे।