रोहतक, 29 अप्रैल (निस)
एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट को 9 मई तक बंद करने का व्यापारियों ने निर्णय लिया है। साथ ही व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि अब पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाए, ताकि कोरोना की चेन टूट सके। इसके अलावा सर्राफा व्यापारियों ने शहर में दो दिन के लिए लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। शनिवार व रविवार को सर्राफा दुकानें बंद रहेंगी।