नूंह/मेवात, 8 सितंबर (निस)
20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सतर्कता विभाग की टीम ने तावड़ू सदर थाने के एएसआई सुरेन्द्र सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सतर्कता विभाग के निरीक्षक अजीत सिंह ने मंगलवार शाम को बताया कि अलवर के थाना टपूकड़ा निवासी नीबाहेड़ी निवासी मुबीन ने बताया कि तावड़ू सदर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह उससे एक मुकदमे के एवज में अढाई-तीन लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। वह इससे पहले 50 हजार रुपये ले चुका है। शिकायत पर सतर्कता विभाग के निरीक्षक अजीत सिंह ने जिले के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक टीम तैयार की।
टीम ने कार्रवाई की और मंगलवार को एएसआई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने पर रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।