मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आशीष पहलवान ने जीती 51 हजार की कुश्ती

रेवाड़ी, 3 सितंबर (हप्र) बावल क्षेत्र के गांव बनीपुर में बाबा सिद्ध अमरनाथ की याद में मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा व राजस्थान के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। 51 हजार रुपये की इनामी कुश्ती...
रेवाड़ी के बनीपुर में मंगलवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाते पहलवान। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 सितंबर (हप्र)

बावल क्षेत्र के गांव बनीपुर में बाबा सिद्ध अमरनाथ की याद में मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा व राजस्थान के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। 51 हजार रुपये की इनामी कुश्ती पहलवान आशीष टिकानिया व निशांत मोटा लाडपुर के बीच हुई। इस कांटे की टक्कर में आशीष ने निशांत को चित कर विजय प्राप्त की।

Advertisement

दंगल में विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों भूपेश्वर रेवाड़ी, विष्णु आसलवास, हुकम खंडेवाल, विरेन्द्र छारा, भगत सिंह रोहतक, सोनू शाहपुर आदि ने भाग लिया। समाजसेवी पवन धनवान ने दंगल आयोजकों को 11 हजार, असाही इंडिया ग्लास कंपनी ने 31 हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। बाबा अमरनाथ समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कोच पहलवान जयवीर, संजय, नानकपाल सिंह ने रैफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे।

Advertisement
Show comments