पानीपत, 5 सितंबर (निस)
पानीपत में आशा वर्कर्स यूनियन की राज्यव्यापी हड़ताल के 28वें दिन मंगलवार को आशा वर्करों ने लघु सचिवालय स्थित भाजपा सांसद संजय भाटिया के कार्यालय का घेराव करके मांग पत्र सांसद के प्रतिनिधि महेश थरेजा को सौंपा। इस मौके पर सांसद के पीए हिमांशु भी मौजूद रहे। महेश थरेजा ने आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को सांसद संजय भाटिया को जल्द ही भेज दिया जाएगा। घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन भारत नगर ने की और संचालन पानीपत अर्बन से पिंकी ने किया। सीपीएम के जिला सचिव सुनील दत्त ने कहा कि आशा वर्करों पिछले 28 दिनों से हड़ताल पर है और मुख्यमंत्री मनोहरलाल को आशाओं की यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से बात करके इनकी मांगों का समाधान करना चाहिए। वहीं रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव भलेराम सहित अनेकों सदस्यों ने भी आशा वर्करों के धरने में पहुंचकर संघ की तरफ से समर्थन दिया है। धरने को किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजपाल, सीटू जिला सचिव जय भगवान, माकपा ब्रांच सचिव रामकुमार यादव व गुलाब सिंह पट्टी कल्याणा आदि ने संबोधित किया।