मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आशा वर्कर्स ने सीएमओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन

अम्बाला शहर, 13 मई (हप्र) आज आशा वर्कर्स लेबर शैड अम्बाला में इकट्ठा हुईं और अपनी मांगों को लेकर बैठक करने के बाद प्रदर्शन किया। जिला प्रधान कविता ने अध्यक्षता की और संचालन जिला सचिव सर्वजीत कौर ने किया। जिला...
अम्बाला शहर में सीएमओ को ज्ञापन देती आशा वकर्स यूनियन नेता। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 13 मई (हप्र)

आज आशा वर्कर्स लेबर शैड अम्बाला में इकट्ठा हुईं और अपनी मांगों को लेकर बैठक करने के बाद प्रदर्शन किया। जिला प्रधान कविता ने अध्यक्षता की और संचालन जिला सचिव सर्वजीत कौर ने किया। जिला प्रधान और सचिव ने कहा कि लगातार 73 दिन आंदोलन करने के बाद भी आशा वर्कर्स की मांगों की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान हुई वार्ताओं में मिले आश्वासनों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिले की बहुत सी पीएचसी में जनवरी 2024 से आशाओं की पेमेंट पेंडिंग है। आनलाइन काम का लगातार दबाव भी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा दिए गए फोन खराब हो गए हैं और जो सिम दिए गए हैं उनमें भी रेंज न होने की वजह से नहीं चल रहे। एनसीडी की पेमेंट भी बहुत पीएचसी पर नहीं मिल रही। उन्होंने मांग की कि आशाओं का डेथ क्लेम बढ़ाया जाए। आशा वर्कर्स को बैंक लोन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी करी जाएं। रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए। इसके अलावा और बहुत सी लोकल मांगों का ज्ञापन आशाओं ने आज सीएमओ अम्बाला डाक्टर राकेश को सौंपा। बैठक को सीटू से रमेश कुमार नन्हेडा, हरजीत कौर, गुरमीत कौर, गीता आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments