चरखी दादरी, 20 अगस्त (निस)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 14 दिनों से दादरी के सिविल अस्पताल में आशा वर्कर्स हड़ताल कर धरने पर बैठी हैं। मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। वहीं अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 21 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे और गृह मंत्री के निवास का घेराव करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले 7 अगस्त से आशा वर्कर्स द्वारा हड़ताल जारी रखते हुए 21 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। बृहस्पतिवार को आशा वर्कर्स ने सिविल अस्पताल में हड़ताल व धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। धरने की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की। अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 21 अगस्त को विधायकों को सीएम के नाम ज्ञापन सौपेंगे। साथ ही 7 जिलों की आशा वर्कर्स गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला निवास का घेराव करेंगी। उसी दिन प्रदेश स्तरीय बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर कृष्ण उण, रणधीर कुंगड, गीता देवी, राजवंती, चंद्रमुखी, प्रमिला, मूर्ति देवी इत्यादि उपस्थित थे।
बातचीत से हो समाधान : माकपा
रोहतक (हप्र): मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के हरियाणा राज्य सचिवमंडल ने 7 अगस्त से चल रही आशा वर्कर्स की हड़ताल पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की है कि तुरंत बातचीत से समाधान किया जाए। पार्टी राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश में कोविड महामारी लगातार बढ़ रही है जिसमें आशा वर्कर्स फ्रंट लाईन वैरियर्स हैं।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सोनीपत (हप्र): सोनीपत में आशा वर्करों का सीएमओ कार्यालय के सामने धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान अनीता ने की। बृहस्पतिवार को जुआं सीएचसी की आशा वर्कर धरने में शामिल हुई तथा 21 अगस्त को खरखौदा व फिरोजपुर बांगर सीएचसी में कार्यरत आशा वर्कर्स हिस्सा लेंगी। आशा वर्करों ने सीएमओ कार्यालय से स्वामी विवेकानंद चौक तक झंडे-बैनर लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला प्रधान अनीता ने कहा कि जब तक सरकार वर्करों से समझौता नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
फरीदाबाद(हप्र): आशा वर्करों ने अपनी मांगों की प्राप्ति के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। आज प्रात: जिले भर की सैकड़ों आशा वर्कर वाईएमसीए मेट्रो स्टेशन पर एकत्रित हुई। इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल, जिला प्रधान हेमलता, जिला सचिव सुधा पाल, मिड डे मील की प्रधान कमलेश चौधरी विशेष रुप से उपस्थित थे।
विधायक घनश्याम सर्राफ को दिया ज्ञापन
भिवानी (हप्र): लम्बित मागों को लेकर आशा वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की। हड़ताली आशा वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई जिसके बाद विधायक धन्शयाम सरार्फ के पीए ने आकर ज्ञापन लिया व जल्द ही सरकार से आशा वर्कर्स की मागों बारे समाधान करवाने का आश्वासन दिया। आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान दर्शना बलियाली ने की।