कैथल, 24 अगस्त (हप्र)
राजौंद-असंध रोड स्थित जलघर में सुदेश फरियाबाद की अध्यक्षता में सभी आशा वर्करों ने हड़ताल की। इसका संचालन रोशनी व ऊषा खुरड़ा ने किया। सुदेश ने बताया कि आशा वर्कर 7 अगस्त से लगातार हड़ताल पर चल रही हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्करों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी रही, जिसमें आशा वर्करों ने भाग लेकर सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ आशा वर्करों का समर्थन देंगे। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को पांच जिलों की आशा वर्कर पंचकूला जाकर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान ऊषा, कविता, शीला, मनोज कुमारी, सीमा, प्रमिला, रेखा, सुनीता, प्रवीन कुमारी, बिमला, कृष्णा, स्वीटी, संतोष, कौशल्या आदि भारी संख्या में आशा वर्कर मौजूद थे।
18वें दिन भी जारी रहा धरना कलायत (निस) : राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा वर्करों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा धरना-प्रदर्शन आज 18वें दिन में प्रवेश कर गया। खंड कलायत की आशा वर्करों ने पूर्व जिला प्रधान संतोष ब्राह्मणीला की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन करते सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन के दौरान मंच संचालन का कार्य प्रवेश ढुंढवा द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल आशाओं को संबोधित कर संतोष ब्राह्मणीवाला ने कहा की एक ओर भाजपा सरकार जहां महिला उत्थान कर बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार, प्रशासन व जनता के बीच कड़ी का कार्य करने वाली आशाओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशाओं की मांगों का समर्थन मैकेनिकल यूनियन के प्रधान दलबीर व रमेश कौलेखां ने भी किया।
आंदोलन जारी रखने का किया ऐलान
पानीपत (एस) : सीटू से संंबंधित आशा वर्कर्स यूनियन ने राज्य कमेटी के आहवान पर सोमवार को 18वें दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। वहीं आशा वर्करों ने लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता जिला उपप्रधान सविता ने की और सभी आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को प्रदेश की करीब 20 हजार आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर और चंडीगढ में विधानसभा का घेराव करेंगी। यूनियन की जिला उप्रधान सविता, आशा, संतोष , सुनिता जैन, कविता व उषा आदि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 2018 में आशाओं के साथ हुए समझौते को लागू करना चाहिए। जिला प्रधान कश्मीर सिंह व सचिव अमरीश त्यागी ने बताया कि एसकेएस द्वारा 25 अगस्त को आशाओं की मांगों व पीटीआई शिक्षकों के रोजगार की बहाली को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
विधायक कार्यालय पर दिया धरना
टोहाना (निस) : अपनी मांगों को लेकर पिछले 7 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर रहे आशा वर्कर्स यूनियन की महिलाओं ने टोहाना में जजपा विधायक देवेंद्र बबली के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने मांगों को लेकर विधायक देवेंद्र बबली को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। विधायक देवेंद्र बबली के समक्ष अपनी मांग रखते हुए आशा वर्कर सीता रानी, सुनीता व सुमन आदि ने बताया कि वह लोग कई बार विभाग को अपनी मांगों व समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। इस मौके पर विधायक ने सभी आशा वर्कर्स को उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

आशा वर्करों ने जताया रोष
इन्द्री (निस) : अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों ने आज फिर शहर के बाजारों में प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। आशा वर्करों का काफिला सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचा, जहां पर आशा वर्करों ने अपना ज्ञापन विधायक रामकुमार कश्यप को सौंपना था। लेकिन विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण वे नहीं आ पाए। बाद में उनका ज्ञापन तहसीलदार दर्पण कांबोज ने प्राप्त किया। आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुदेश रानी ने कहा कि सरकार की अडिय़ल रवैये और मांगों को नहीं माने जाने के कारण उनकी हड़ताल चार दिन तक और बढ़ा दी गई है। इस मौके पर सुनीता गढ़ीगुजरान, स्नेहलता, गीता, मीनू, शशि, निर्मला, शीला, कृष्णा, ममता, कमलेश, संतोष उपस्थित रही।