सीवन, 27 अगस्त (निस)
राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा वर्कर की हड़ताल को 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है बृहस्पतिवार को हड़ताल के 21वें दिन भी आशा वर्कर की हड़ताल जारी रही। इस धरने की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान सुमन ने की और मंच संचालन रामदेवी सिरटा ने किया। प्रधान सुमन ने बताया कि सरकार की लगातार अवहेलना के कारण यह हड़ताल लंबी हो चली है। 5 जिलों की आशा वर्कर ने विधानसभा का घेराव भी किया और बाकी सभी जिलों की आशा वर्कर ने अपने-अपने जिलों पर एकत्र होकर प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ सतबीर गोयत, शिशपाल शर्मा, रामफल व प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।
हड़ताल स्थगित, धरना जारी
पानीपत (एस) : सीटू से संबंधित आशा वर्कर्स का राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर 21वें दिन भी लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे धरना-प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि बुधवार देर शाम को मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण बेदी से हुई यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद बृहस्पतिवार को आशा वर्कर्स ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। वहीं सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त ने कहा कि आशा वर्कर्स ने अपनी सिर्फ हड़ताल स्थगित की है और मांगें पूरी होने तक आशाओं का धरना-प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगे। आशा वर्करों को सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने भी संबोधित किया और एसकेएस का समर्थन दिया।