चरखी दादरी, 13 सितंबर (निस)
पिछले 37 दिन से हड़ताल पर चल रहीं आशा वर्कर्स ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी। बुधवार को आशाओं ने काले कपड़े पहनकर थाली-चम्मच बजाते हुए दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान और बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला के निवास पर बवाल काटा। उन्होंने चेताया कि 2024 के चुनावों के दौरान भाजपा-जजपा नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा।
यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश देवी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहीं आशा वर्कर्स के समर्थन में दूसरे विभागों के कर्मचारी भी आए। आशाओं ने लघु सचिवालय से थाली-चम्मच के साथ प्रदर्शन शुरू किया। प्रवेश देवी ने कहा कि सरकार ने बातचीत का समय देकर मीटिंग रद्द कर दी।
भिवानी (हप्र) : आशा वर्करों ने कृषि मंत्री के आवास पर थाली-चम्मच के साथ के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन की राज्य कोषाध्यक्ष अनीता ने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री ने आशा कर्मियों के डेलिगेशन को बातचीत के लिए बुलाया था, मगर कल ही हमे सूचना मिली की मंत्री ने बातचीत को रद्द कर दिया है।
धनखड़ के आवास का घेराव
झज्जर (हप्र) : आशा वर्करों ने बुधवार को जबर्दस्त नारेबाजी के बीच चम्मच से थाली बजाते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आशा वर्कर शहर में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बैंक रोड स्थित आवास पर पहुंचीं। धनखड़ वहां मौजूद नहीं थे। आशा वर्करों ने उनके आवास के बाहर करीब सवा घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के साथ-साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। आशा वर्करों का कहना था कि उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए गत दिवस भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सूचित कर दिया था। इसके बावजूद वह अपने आवास पर नहीं मिले। धनखड़ के पीए ने ज्ञापन लेने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोषित आशा वर्करों ने साफ इनकार कर दिया।
मिशन डायरेक्टर से मुलाकात
रेवाड़ी (हप्र) : आशा कार्यकर्ता यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मांगों को लेकर पंचकूला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर से मिला। यूनियन की महासचिव मधु, सचिव संतोष देवी, एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट व उप प्रधान ईश्वर सिंह, सूबे सिंह, अनिता देवी, कमलेश, कुसुम, सरोज देवी ने मिशन डायरेक्टर के समक्ष आशा कर्मियों की मांगों व समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपा। इधर, आशा कार्यकर्ताओं ने साप्ताहिक ‘सत्याग्रह कार्यक्रम’ के तहत सभी पीएचसी व सीएचसी में बाजू पर काली पट्टी बांधकर व उपवास रख अपना कार्य किया। प्रधान राजबाला यादव ने कहा कि 16 सितंबर तक चलने वाले इस विरोध प्रदर्शन व सत्याग्रह में जिलाभर की आशा कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है।