अम्बाला शहर, 29 अगस्त (हप्र)
अम्बाला जिला की आशा वर्कर्स का आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन सीएमओ कार्यालय के बाहर उपप्रधान प्रेमलता की अध्यक्षता में आज भी जारी रहा। आशाएं अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर नारेबाजी करती रहीं। यूनियन की सचिव कविता ने बताया कि सरकार द्वारा उनके साथ 2018-2019 में समझौता किया गया था कि एनएचएम की आशा वर्करों को पक्का किया जाएगा तथा उन्हें जोखिम भत्ता भी प्रदान किया जाएगा परंतु सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। इसके अतिरिक्त आशा वर्करों की 8 एक्टिवटीज का 50 प्रतिशत इन्सेंटिव भी काट लिया गया है। गों व समस्याओं का निवारण करे अन्यथा आगे की रणनीति तैयार करके आन्दोलन को और इस तेज किया जाएगा। आज के इस धरना प्रदर्शन में रजनी, स्नेहलता, तृप्ता आदि आशा वर्कर्स भी मौजूद रहीं।