बल्लभगढ़, 11 नवंबर (निस)
विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर यूनियन की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आवास पर प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आशा वर्कर वाईएमसीए चौक पर एकत्रित हुई। यहां से प्रदर्शन करती हुई मंत्री निवास पर पहुंचीं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व यूनियन की जिला प्रधान हेमलता सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर एवं जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने संयुक्त रूप से किया। सरकार से नाराज हुई बैठी आशा वर्करों ने जमकर नारेबाजी की। मंत्री के निवास पर नहीं होने की वजह से उनके भाई टिपर चंद शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि आशा वर्कर 7 अगस्त से संघर्षरत हैं, लेकिन इनकी जायज मांगों को लागू नहीं किया जा रहा। आज के प्रदर्शन को जिला सचिव सुधा पाल, सुशीला, नीलम जोशी, पूजा गुप्ता आदि ने संबोधित किया।