फरीदाबाद, 18 सितंबर (हप्र)
हड़ताली आशा वर्कर्स ने सोमवार को बड़ी तादाद में एकत्र होकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व आशा वर्कर बड़खल मोड़ पर एकत्रित हुई। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के ऑफिस के लिए कूच किया। ऑफिस से कुछ दूर पहले वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने आशा वर्कर्स को रोक दिया। वहां कुछ देर पुलिस व आशा वर्कर्स में तीखी कहासुनी हुई। आशा वर्कर्स के आक्रामक तेवरों को देखते हुए पुलिस को बैरिकेटिंग हटानी पड़ी। केंद्रीय राज्य मंत्री के पीए ने राज्य मंत्री से बातचीत करके आशा वर्कर यूनियन के नेताओं को राज्यमंत्री के साथ 22 सितंबर को प्रतिनिधिमंडल की वार्ता करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया। प्रदर्शन को प्रमुख रूप से आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव सुनीता, सीटू महासचिव जय भगवान व एआईएसजेईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने संबोधित किया।