कैथल, 7 जून (हप्र)
आशा वर्कर्ज ने 360 एमडीएम एप डाउनलोड के विरोध में सोमवार जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर प्रदर्शन किए। उन्होंने सिविल सर्जन शैलेंद्र शैली कैथल को ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में प्रधान सुषमा ने बताया कि पूरे हरियाणा में एमडीएम 360 एप का विरोध किया जा रहा है। इस एप के जो नुकसान हैं, वे पहले 3 जून को बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे इस एपप को किसी भी सूरत में नहीं रखेंगे। इसके साथ ही सीएमओ डॉ. शैलेन्द्र से बातचीत हुई।
बातचीत में उन्होंने कहा कि अर्बन आशा की कोविड वैक्सीनेशन में हर रोज की ड्यूटी लगाई जाती है तो इनका भुगतान भी किया जाये। अलग से काम के और रुटीन टीकाकरण कैंप के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। सीएमओ ने जल्द ही इन मांगों का समाधान करने का आश्वाशन दिया। इसके अतिरिक्त सीएमओ से अन्य समस्याओं पर भी बातचीत हुई जो सकारात्मक रही। इस मौके पर अर्बन से ज्योति, मीना, सुमन, प्रॉमिला और विजय आशाएं मौजूद रहीं।
आशा वर्कर्स ने दिया ज्ञापन
नरवाना (अस) : राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा वर्कर यूनियन की नरवाना ब्लाक कमेटी ने जिला उपाध्यक्ष जगवंती चौपड़ा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन एसएमओ डॉ.देवेंद्र बिंदलिश को सौंपा। मंजू, सुषमा, मोना, कविता, गीता सहित अन्य आशा वर्कर्स ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से आशा वर्कर्स के मोबाइल फोन में जबर्दस्ती डाउनलोड करवाई जा रही एमडीएम सील्ड 360 एप को तुरंत बंद करने की मांग की गई है।
सड़क पर उतरी आशाएं
पानीपत (निस) : सीटू से संबंधित आशा वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सिविल अस्पताल प्रांगण में प्रदर्शन किया और मिशन डायरेक्टर के नाम सीएमओ डा. जितेंद्र कादियान को ज्ञापन सौंपा। सिविल अस्पताल के अलावा जिला की सभी सीएचसी में भी आशा वर्करों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त, एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह, आशा वर्कर यूनियन की जिला कोषाध्यक्ष सुशीला, पानीपत अर्बन प्रधान लक्ष्मी आदि मौजूद रहे। वहीं यूनियन की जिला प्रधान सुमन शर्मा के नेतृत्व में पीएचसी पट्टी कल्याणा में एमओ के माध्यम से लिखित मांग पत्र सौंपा गया।