पानीपत, 8 मार्च (निस)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीटू व सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्च में सैकड़ों आशा, आंगनवाड़ी व मिड डे मील वर्करों और जनवादी महिला समिति की सदस्यों ने मंगलवार को शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए पानीपत लघु सचिवालय का घेराव किया। उन्होंने रोष प्रदर्शन के उपरांत अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान कमला बिंझौल व शहरी प्रधान प्रभा, आशा वर्कर यूनियन की जिला सचिव सविता व उप प्रधान सुमन, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान निर्मला व सचिव कविता, जनवादी महिला समिति की जिला प्रधान संतरा व सचिव पायल, सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त, एसकेएस के जिला सचिव अमरीश त्यागी, किसान सभा के जिला संयोजक डॉ सुरेंद्र मलिक, इंडस्ट्रियल वर्कर्स यूनियन पानीपत के महासचिव जय भगवान आदि ने किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि महिलाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए तत्काल उपाय किए जाएं। वहीं महंगाई पर रोक लगाने और रसोई गैस व पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में की जा रही वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई।
मिड डे मील वर्करों ने जताया रोष
करनाल (हप्र) : बकाया मानदेय का भुगतान करने व अन्य लंबित मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर यूनियन ने आज जिला सचिवालय तक प्रदर्शन किया। इस दौरान नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान शिमला देवी ने कहा कि भाजपा सरकार मिड डे मील वर्करों का रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। हजारों सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है, वर्करों को घर बैठाया जा रहा है। इतनी महंगाई बढ़ गई, लेकिन तनख्वाह नहीं बढ़ रही। जो वेतन तय है वह भी कई-कई महीने से नहीं मिला। दो वर्दी का पैसा साल में 600 रुपये तय है, इतना कम होने के बावजूद भी 2018 के बाद नहीं मिला और न वर्दी का रंग बदला गया। मिड डे मील योजना को ठेके पर देने के फैसले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना बना दिया और अब इसे पंचायतों को देने की भी चर्चा की जा रही है। इस अवसर जिला प्रधान शिमला, उपप्रधान कमलेश, रामपति, मूर्ती, कविता, गीता, ओपी माटा, सीमा, टीना, महिन्द्रो, रीना, कांता व कमलेश ने संबोधित किया।
आंगनवाड़ी वर्करों ने निकाली सरकार की शवयात्रा
कैथल (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन अपनी मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सड़कों पर उतरी। हेल्पर वर्कर ने जवाहर पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अध्यक्षता राजबाला जाखोली ने की और मंच का संचालन जिला सचिव नीतू ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से आशा वर्कर्ज, महिला जनवादी समिति सहित अनेक संगठन समर्थन में आए और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। काफिले के रूप में प्रदर्शन करते हुए सरकार की शवयात्रा निकालते हुए वे जिला सचिवालय पहुंचे।
कर्मियों ने निकाली शव यात्रा, पुतले को लगाई आग

यमुनानगर (हप्र) : हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू से संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स, आशा वर्कर्स व मिड डे मील वर्कर्स परियोजना कर्मियों एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा रिटायर्ड संघ के सदस्य नई अनाज मंडी में धरने में शामिल हुए। धरने की अध्यक्षता सीटू कोषाध्यक्ष रामकुमार व एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे ने संयुक्त रूप से की। संचालन सीटू जिला सचिव शरबती देवी द्वारा किया गया। धरने के दौरान सभी परियोजना कर्मियों ने अनाज मंडी से अपने बैनर, लाल झंडे व स्लोगन वाली तख्तियां लेकर जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला लेकर शव यात्रा निकालते हुए पुतले में आग लगाई। उससे पहले सभी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज, सीटू नेता विनोद त्यागी, नगरपालिका से जनकराज, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मैकेनिकल से किशोर कुमार प्रेम प्रकाश, रिटायर्ड संघ से जोत सिंह, आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान राजेश व जिला सचिव पूनम रानी, आंगनवाड़ी यूनियन से सुनीता करेड़ा, दयावती, सुलोचना, सुरेशो आदि ने भी संबोधित किया।