उचाना, 17 सितंबर (निस)
बांगर से नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुहिम शुरू करने की शुरुआत 23 सितंबर को खटकड़ में होने वाले विशाल आर्य महासम्मेलन से आर्य समाज करेगा।
प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले युवाओं, महिलाओं, लोगों को कार्यक्रम में नशा न करने, नशा से दूसरे को जागरूक करने का संकल्प दिलाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार एक साथ 20 हजार के करीब युवाओं, महिलाओं, लोगों को ये संकल्प दिलाया जाएगा। 20 सितंबर तक 11 गांवों में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी आदित्यवेश घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को इस विशाल आर्य महासम्मेलन का निमंत्रण देंगे। खटकड़, मोहनगढ़ छापड़ा, कालता कसूहन, घोघड़िया, छातर, बड़ौदा, बरसोला, झांज कलां, झांज खुर्द, बड़ोदी शामिल हैं।
सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी आदित्यवेश ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खटकड़ के टोल पर विशाल आर्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 आर्य युवक पूरी व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
विश्व की समस्त आर्य समाजों के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महासम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नयी दिल्ली के महामंत्री प्रो. विठ्ठल राव, डॉ. अमरजीत अमेरिका, स्वामी ओमवेश विधायक गंज बिजनौर, देश के गुरुकुलों के प्रधान स्वामी प्रनवानंद, ‘बेटी बचाओ अभियान’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम आर्या, युवती परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन प्रवेश आर्या, प्रो. वीरेंद्र के अलावा किसान, शिक्षक नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
इस मौके पर मांगेराम सेवानिवृत्त थानेदार, जयप्रकाश फौजी, रामकुमार, सेवा राम, कर्मपाल आर्य, सूरजमल आर्य, राजेंद्र शास्त्री, अमरजीत, रामकिशन, अमित सरपंच मोहनगढ़ छापड़ा, नरेंद्र आर्य, लीला छापड़ा, मा. वीरेंद्र, राजेश, वीरेंद्र आर्य, नसीब खटकड़ मौजूद रहे।