लोहारू, 13 सितंबर (निस)
सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा जिलों में लोक कलाकार मंडलियों तथा एकल लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सूचीबद्धता तीन वर्ष के लिए की जाएगी और कलाकारों को सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी जाएगी।
एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि सिरसा में लोक कलाकारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए 20 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। पहली श्रेणी में ड्रामा यूनिट है। इसमें लोक नाटक मंडली व नाटक संगीत आदि शामिल हैं। 10 से 15 कलाकार वाली इस श्रेणी की पार्टी को 5510 रुपये प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।