कैथल, 21 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से आरकेएसडी कालेज में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों में हरियाणा कला परिषद, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने ड्रग फ्री हरियाणा व नशा विरोधी विषयों पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को सशक्त संदेश दिया। सबसे पहले सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने नशा के खिलाफ लोक गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया। अगली प्रस्तुति हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने नृत्यावली के माध्यम से अमर शहीदों को नमन किया।