मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हेमंत सैनी कल्चरल थियेटर के कलाकार छाये

भिवानी, 20 नवंबर (हप्र) स्थानीय राजकीय महिला कॉलेज में वार्षिक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिला। कार्यक्रम में प्राचार्य बलबीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों,...
भिवानी के राजकीय महिला कॉलेज में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के भाई राजेश कुमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 नवंबर (हप्र)

स्थानीय राजकीय महिला कॉलेज में वार्षिक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिला। कार्यक्रम में प्राचार्य बलबीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के बहुआयामी विकास और छात्रों के सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। भवानी प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। आईटीआई के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह लोकनृत्य व एकल लोकनृत्य आदि कार्यक्रम राजकीय महिला महाविद्यालय में तथा पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय आईटीआई भिवानी में करवाया गया।

Advertisement

प्रतियोगिताओं में हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने जिला वार्षिक महोत्सव में मारी बाजी और ग्रुप डांस में भिवानी जिले में प्रथम स्थान हासिल किया वह रागिनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के भाई राजेश कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी।

Advertisement
Show comments