रेवाड़ी, 25 फरवरी (निस)
थाना कोसली पुलिस ने पिस्तौल दिखाकर 3 लाख की नकदी लूटने के मामले में दिल्ली के लाडपुर निवासी पंकज उर्फ चीता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। उस पर झज्जर, दिल्ली, यूपी में भी हत्या, डकैती, लूट के कई मामले दर्ज हैं। जिला के गांव भुरथला निवासी प्रणव कुमार ने कोसली पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 जनवरी, 2020 को वह और उसका पुत्र अंकित बैंक से 3 लाख रुपये निकलवाकर कोसली से अपने गांव भुरथला जा रहे थे।
इसी दौरान जब वे भुरथला फाटक पार कर रहे थे तो एक गाड़ी ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों नीचे गिर गए। तभी गाड़ी से 3 युवक उतरे और उनसे रुपयों का बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा तो एक युवक ने पिस्तौल से उस पर फायर किया, लेकिन संयोग से गोली नहीं चली। जिससे उसकी जान बच गई। छीना-झपटी में तीनों युवक 3 लाख रुपये, चैक बुक छीनकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब एक आरोपी पंकज उर्फ चीता को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस रिमांड पर अन्य साथियों का सुराग निकाला जाएगा।