जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त
चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू) जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 29 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरूद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने प्रकोष्ठ में 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22...
चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 29 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरूद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता ने प्रकोष्ठ में 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्ति की है। मोहम्मद शरीफ को प्रदेश प्रधान महासचिव, सरदार गुरचरण सिंह को प्रदेश संगठन सचिव, नासिर खान व अकबर खान को प्रदेश प्रचार सचिव, राहुल जैन को प्रदेश प्रवक्ता, हन्नी सिंह को प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर और मोहम्मद रियासत अली को प्रदेश कार्यालय सचिव बनाया है।
इसी तरह अंबाला जिले में तलविंद्र मछौंडा, भिवानी में यासिन खान केरू, दादरी में सलीम खान, फरीदाबाद में हाजी अख्तर हुसैन, फतेहाबाद में बिल्लु खान, गुरुग्राम में अख्तर अली, हिसार में पम्मी सरपंच और झज्जर में नसीब अली अनवर को अल्पसंख्यक सेल का जिला संयोजक नियुक्त किया है। जींद में नसीब खान, कैथल में सतनाम सरपंच प्रेमपुरा, करनाल में वाजिद अली, कुरुक्षेत्र में हरवेल सिंह लाड्डी, महेंद्रगढ़ में लक्की सिंह, मेवात में अरीफ ठेकेदार, पलवल में इजराइल टोंका, पंचकूला में देव खान और पानीपत में अमरीश खान को जिला संयोजक बनाया है। रेवाड़ी में राहुल अगुस्तिन चांद, रोहतक में संजय टिटौली, सिरसा में हाजी यूसुफ खान, सोनीपत में गफूर खान और यमुनानगर में इंतजार अली गुर्जर अल्पसंख्यक सेल के जिला संयोजक होंगे।

