रोहतक, 27 अगस्त (निस)
हांसी का एक परिवार बृहस्पतिवार को रोहतक में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रही प्रतिभा सुमन के पास एक गुहार लेकर पहुंचा। दरअसल इस परिवार की 14 साल की एक किशोरी के साथ उसी के एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह 7 माह की गर्भवती है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विमुक्त घुमंतु विकास बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह ने इस परिवार की पैरवी की। मामले के अनुसार, पिछले साल नवंबर से 14 साल की किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार के पुत्र ने दुष्कर्म किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। प्रतिभा सुमन ने पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।