रोहतक, 29 सितंबर (निस)
पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, इस भम्र में न रहें कि अब कोरोना चला गया है और अब हमें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। यदि बिना मास्क कोई भी कर्मचारी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तीसरी लहर कभी भी आ सकती है और कोरोना के केस आने शुरू भी हुए हैं, ऐसे में हमें सावधानी अवश्य रखनी है ताकि हम तीसरी लहर को आने से रोक सकें। यह बात उन्होंने बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में चल रही सफाई कर्मचारियों की ट्रेनिंग का औचक निरीक्षण के बाद कही। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से खुद को सुरक्षित रखना है ताकि हमारा परिवार सुरक्षित रहे सके, इसके लिए हमें हमेशा घर से बाहर निकलते ही मास्क अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी ने वैक्सिन लगवा ली है, लेकिन आपके घरों में छोटे बच्चों ने वैक्सिन नहीं लगवाई है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर निकलते ही मास्क अवश्य लगवाएं।
कर्मियों को दी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग की नोडल अधिकारी पैथोलोजी विभाग की डॉ. सुनीता सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कोविड से बचाव की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग से हम खुद को कोविड से कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। इस अवसर पर आचार्य हेमवती, डीएमएस डॉ. महेश माहला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।