घरौंडा (निस) : नीट परीक्षा में ऊंचा समाना के अनुराग ने 720 में से 631 अंक हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। अनुराग का ऑल ऑवर इंडिया रैंक 8301 है। पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के किसी बच्चे ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिससे परिजन और ग्रामीण गदगद है। छात्र अनुराग का कहना है कि वे डॉक्टर बनकर एक समाजसेवा कार्य करना चाहता है। और इसी का सपना उनके घर वाले देखते आ रहे हैं। जिसको पूरा करने के लिए उसने जी तोड़ मेहनत की और उसका फल उसे आज मिला है। अशोक कुमार ने बताया कि उनका बेटा अनुराग बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना लेकर आगे बढ़ रहा है।
पंकज खोसला को सजग शिक्षक सम्मान
कैथल (हप्र) : सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए सजग शिक्षक-भारत सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हरियाणा से 10 अध्यापकों को इस सम्मान के लिए चुना गया है। माध्यमिक विद्यालयों में से एकमात्र अध्यापक पंकज खोसला को इस सम्मान के लिए चुना गया है। पंकज खोसला अभी स्मार्ट शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हुए हैं।
3 विद्यार्थी क्रिएटिविटी अवार्ड के लिए चयनित
यमुनानगर (हप्र) : डॉ़ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट माइंड चिल्ड्रेन्स क्रियेटिविटी अवार्ड-2020 के लिए जिले के 3 नन्हे वैज्ञानिकों में से 2 को इग्नाइट आइडिया अवार्ड एवं एक विद्यार्थी को प्रशंसा पत्र से चयनित किया गया है। हरियाणा प्रदेश में पहली बार इस कम्पीटिशन में बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है और ये तीनों विद्यार्थी जिला यमुनानगर के हैं। दामला के नवाचारी कृषक व राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त धर्मवीर काम्बोज ने बताया कि मुकंद लाल पब्लिक स्कूल की छात्रा पार्थवी को इलेक्ट्रिक फिटिंग द्वारा घर में ताजा हवा की लगातार सप्लाई का आइडिया देने के लिए, राजकीय मॉडल संस्कृति व माध्यमिक विद्यालय कैम्प के विद्यार्थी सौरभ को मिड डे मील के लिए सुविधाजनक उपकरण डिजाइन में टाट पट्टी बिछाने व लपेटने की रोलिंग मशीन बनाने का आइडिया दिया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला के छात्र विशाल कुमार के सोलर एनर्जी चलित झाड़ू लगाने की मशीन का आइडिया देने पर चयनित किया गया है।
नरवाना में रामलीला का मंचन

नरवाना (अस) : रेलवे रोड पर हूडा मैदान में श्री रामा भारतीय कला केन्द्र के मंच पर रामलीला का मंचन शुरू हुआ। बाबा गैबी मंदिर के महंत अजय गिरि महाराज ने रामलीला का शुभारम्भ किया। प्रबंधक समिति के सदस्यों ने महंत अजयगिरि को सम्मानित किया। कला केंद्र के प्रधान भारतभूषण गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानियां बरती जा रही हैं तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना की जा रही है। रामलीला का प्रारंभ दशरथ – कौशल्या संवाद से हुआ।