नरवाना (निस)
अग्रवाल महिला विंग की मीटिंग सिम्मी मित्तल के निवास स्थान पर हुई, मीटिंग में अग्रवाल महिला विंग की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से अनुराधा मित्तल को अध्यक्ष, निधि गुप्ता को उपाध्यक्ष, श्वेता गर्ग को कोषाध्यक्ष, पायल गोयल व सिम्मी मित्तल को सचिव, रिशु गोयल को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस बैठक में रेखा गर्ग, मनु सिंगला, रीटा गर्ग, रजनी मित्तल, ममता जैन व नीरू गर्ग भी मौजूद रही। प्रेस प्रवक्ता रिशु गोयल ने कहा कि बैठक में लालबहादुर शास्त्री व गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महिलाओं की प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा मित्तल ने कहा कि महिला विंग का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ना है ।