अनुपमा बनी मिस फ्रेशर, चिराग व स्टैंजिन मिस्टर फ्रेशर
सोनीपत, 26 अक्तूबर (हप्र) पूर्ण मूर्ति कैंपस में आयोजित फ्रेशर फिएस्टा-2024 कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा अनुपमा को मिस फ्रेशर और बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र चिराग व स्टैंजिन को संयुक्त रूप से मिस्टर फ्रेशर के खिताब से...
सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में खिताब के साथ मिस फ्रेशर अनुपमा तथा मिस्टर फ्रेशर चिराग व स्टैंजिन। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 26 अक्तूबर (हप्र)
पूर्ण मूर्ति कैंपस में आयोजित फ्रेशर फिएस्टा-2024 कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा अनुपमा को मिस फ्रेशर और बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र चिराग व स्टैंजिन को संयुक्त रूप से मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया।
Advertisement
शनिवार को कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष से कुमोदनी शिंदे को बेस्ट एंकरिंग व धनश्री को बेस्ट परफॉर्मर तथा बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र अजय को बेस्ट एंटरटेनर का खिताब मिला। संस्था के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने विभिन्न खिताबों से सुशोभित किए छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Advertisement
