सोनीपत, 24 अगस्त (हप्र)
गोस्वामी तुलसी दास जयंती पर रामचरितमानस के दोहे व चौपाइयाें की प्रस्तुति पर अनुज ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जयंती तेजस काॅन्वेंट स्कूल कामी रोड, सोनीपत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सोनीपत इकाई द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 17 विद्यार्थियों ने रामचरितमानस के दोहे व चौपाइयोंं की प्रस्तुति दी। निणार्यक की भूमिका निभाते हुए नरेश आकाश तथा अरुण गुप्ता ने अनुज को प्रथम, वंशिका को द्वितीय तथा खुशी को तृतीय विजेता घोषित किया। संस्था द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को सुंदर कांड की पुस्तकें देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रामधन शर्मा ने गोस्वामी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोस्वामी महान संत हुए हैं। उन्होंने रामचरितमानस, कवितावली, दोहावली, विनय पत्रिका, पदावली, हनुमान चालीसा, जानकी मंगल समेत अनेक पुस्तकों को लिखकर हमें कृतार्थ किया। हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पूरणमल गौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की गोस्वामी ने संसार को अद्भुत ग्रंथ दिया है, जिसमें राम भक्त की धारा बहती है।
पूर्व आईपीएस डॉ. सुमन मंजरी ने भी गोस्वामी तुलसीदास को एक महान संत बताया। तेजस स्कूल के संस्थापक आईडी मुंजल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इसके पश्चात संध्या गोष्ठी में पुष्पेंद्र, शशिकांत शर्मा, अरुण गुप्ता, रामधन शर्मा ने वाद्य यंत्रों पर भजन, दोहे, चौपाइयां सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया, जिसमें राजेंद्र कौर व समय सिंह ने भी सहयोग दिया।