पानीपत (निस)
पानीपत के अंसल वासियों का बिजली की समस्या को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 17वें दिन भी जारी रहा और क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठना भी आठवें दिन जारी रहा। रविवार को पुनीत डावर, प्रवीन महाजन, सुरेश बजाज, श्याम गोलन और अनिल कुमार शर्मा भूख हड़ताल पर रहे। अंसल वासियों के 17 दिन के धरने के बावजूद अभी तक भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। हालांकि अंसल वासियों का कहना है कि सांसद संजय भाटिया व विधायक महीपाल ढांडा से समाधान को लेकर बातचीत चल रही है और दोनों ही जन प्रतिनिधि कोई न कोई समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सुरभि शर्मा एडवोकेट ने कहा कि जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना, क्रमिक भूख हडताल व देर शाम को कैंडल मार्च निकालना लगातार जारी रहेगा।