जगाधरी, 2 सिंतबर (निस)
केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर के पुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने शनिवार को जगाधरी शहर के वार्ड नंबर- 5 में जनसंपर्क करते हुए बताया कि युवाओं को भाजपा संगठन में ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा रहा है। निश्चल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक और महत्वपूर्ण व्यवस्था कर दी है। सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम- 2014 के तहत रोजगार विभाग द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न 10 सेवाओं के लिए निर्धारित समय सीमा और अपीलीय प्राधिकरणों को अधिसूचित कर दिया है। निश्चल चौधरी ने बताया कि सक्षम योजना के लिए पंजीकरण के लिए 15 दिन की समय सीमा, रोजगार इच्छुक के लिए पंजीकरण के लिए एक मास की समय सीमा, एक परिवार एक रोजगार योजना के अधीन पंजीकरण के लिए 15 दिन की समय सीमा, योग्यता तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों का शामिल करने के लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार पंजीकरण नवीनीकरण करवाने के लिए दो मास की ग्रेस अवधि के लिए 15 दिन की समय, राज्य के भीतर एक रोजगार कार्यालय से दूसरे रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का स्थानांतरण के लिए 15 दिन की समय सीमा, दो मास के विलंब पश्चात नवीनीकरण में छूट के लिए 45 दिन की समय सीमा तय की गई है।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर संघ के प्रधान सतीश चौपाल, शक्ति केंद्र प्रमुख हरमिंदर सेठी, रामेश्वर कोशिश, सरदार अमरदीप सिंह सराओ, हंसराज, यशवंत, रोबिन चौधरी अंकित शर्मा, दर्पण गर्ग, शिवकुमार काम्बोज आदि भी मौजूद रहे।