सोनीपत, 31 जनवरी (हप्र)
कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए चल रहे धरनास्थल पर किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगा सकेगा। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा है। सोनीपत जिले के गांव कोहला निवासी किसान दिलबाग सिंह (58) कुंडली धरना स्थल पर डटे हुए थे। वह रात को सुरक्षा में तैनात वॉलंटियर ग्रुप में तैनात थे। वह रातभर किसानों की सुरक्षा में तैनात रहते थे। शनिवार रात को भी वह वॉलंटियर के साथ पहरा दे रहे थे। रातभर सुरक्षा देने के बाद वह रविवार तड़के अपने टैंट में आकर लेट गए। इसके बाद वह सुबह नहीं उठे तो उनके साथियों ने जांच की। वह उन्हें बेसुध मिले। साथी किसान उन्हें लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को अंदेशा है कि किसान की ठंड लगने के कारण मौत हुई है।