कैथल, 5 अक्तूबर (हप्र)
हाउसिंग बोर्ड में एक दंपति के डबल मर्डर मामले में एक लाख रुपए के इनामी राजेश को शरण देने वाले एक अन्य आरोपी को सीआईए-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व सोमवार को राजेश तथा उसको शरण देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चारों आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपी राजेश का न्यायालय से व्यापक पूछताछ के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड में एक दंपति का मर्डर हुआ था। थाना शहर कैथल में दर्ज उक्त मामले में एक लाख रुपए के ईनामी राजेश निवासी डोहर को सोमवार को सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने गांव ठरवी जिला फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी राजेश को शरण देकर उसको सहायता करने वाले आरोपी कर्म सिंह, उसके पुत्र धर्मबीर तथा धर्मेंद्र तीनों निवासी गांव ठरवी जिला फतेहाबाद को भी गिरफ्तार किया था। एसपी ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने राजेश को शरण देने वाले एक अन्य आरोपी बलवान निवासी नारनौंद जिला हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया।