सोनीपत, 21 सितंबर (निस)
गांव जाहरी स्थित स्वास्थ्य विभाग के सबसेंटर की एएनएम की मौत हो गई थी। वह कई दिन से बुखार व जुकाम से पीड़ित थी। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव निकली। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रीत विहार निवासी संदीप की पत्नी मुकेश (37) स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम थी। उसकी ड्यूटी गांव जाहरी स्थित सबसेंटर पर थी। वह कई दिनों से खांसी, जुकाम व बुखार से ग्रस्त थी। 20 सितंबर को तेज बुखार आ गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में पहुंचे। कई टेस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाई। चिकित्सक ने रोहतक पीजीआई व दिल्ली अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर रोहतक पीजीआई में जा रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह उसे लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएनएम को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां टेस्ट के बाद डेंगू पॉजिटिव व सिर में अन्य बीमारी होने की बात सामने आई। सेंपल व विसरा जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
डॉ. जयभगवान जाटान, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल