कुरुक्षेत्र, 14 अप्रैल (एस)
जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा के परिसर में दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ। इन दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में कुल 10 खेल प्रतियोगिताएं हुई। इनमें लगभग 250 छात्राओं ने सशक्त भागीदारी दिखाई। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस में अंजलि (बीए प्रथम वर्ष) प्रथम, कुलवंत (बीए द्वितीय वर्ष) द्वितीय तथा शिवानी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में अंजलि ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय तथा सुहानी ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। 100 मीटर हर्डल रेस में कुलवंत प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान पर रही। 4 गुणा 400 मीटर रिले इस में सुधा, अंजलि, पायल, कुलवंत प्रथम स्थान पर, कमलेश, बजम, शिवानी, अमन द्वितीय स्थान पर तथा पूजा, करुणा, पूजा, सुहानी,तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में सुधा ने प्रथम, अंजलि ने दूसरा तथा बज्म ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डिस्कस थ्रो में पायल प्रथम, नीलू द्वितीय तथा अनु तृतीय स्थान पर रही।