कैथल, 1 जनवरी (हप्र)
कैथल के सभी नंबरदारों ने सर्वसम्मति से संजीव छौत को पगड़ी पहनाकर व चादर देकर सम्मानित किया। संजीव छौत कैथल तहसील के 14 साल प्रधान रहे हैं। पिछले दिनों संजीव छौत को नंबरदार एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। अब कैथल तहसील की जिम्मेदारी सभी नंबरदारो ने सर्वसम्मति से अनिल नम्बरदार बलवंती को सौंपी है।