पानीपत, 21 अप्रैल (निस)
पानीपत के गांव सनौली कलां में बृहस्पतिवार को आक्रोशित महिलाओं ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और ठेके को बंद करवाने या गांव के अड्डे से दूर लेकर जाने की मांग की। सूचना मिलते ही सनौली खुर्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओ को आश्वासन देकर ताला खुलवाया।
सनौली कलां निवासी आक्रोशित महिला रेनू, कविता, रीना, शारदा, निर्मला, गुड्डी, बेदो, उर्मिला व कविता आदि ने कहा कि उन्होने शराब के ठेके को गांव से दूर लेकर जाने के लिए उपायुक्त को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होने कहा कि गांव के अड्डे पर शराब का ठेका होने से लोग शराब पीकर झगड़े करते हैं। इससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब का ठेका या तो बंद कर दिया जाये या इसको गांव से दूर लेकर जाया जाये। यदि जल्द ही ऐसा नहीं किया गया तो मजबूरन उनको दोबारा से सड़क पर आना पड़ेगा।
थाना प्रभारी बोले
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि यदि उनको कोई दिक्कत है तो बतलायें और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा देंगे।