कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त (हप्र)
टिप्पर चलाने वाले चालकों ने नप प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से कोरोना वायरस के चलते देश के अंदर महामारी की बीमारी फैली हुई है।
लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक लगातार नप द्वारा जो भी काम टिप्पर चालकों को दिया जाता है वह प्रतिदिन कर रहे हैं। सफाई टिपरों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड से कूड़ा-कर्कट उठाकर नपा द्वारा सुरक्षित स्थान पर भी डाल रहे हैं परंतु अब और नहीं काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा उनको नगरपरिषद में टिपर चलाने के लिए कच्चे कर्मचारियों के रूप में रखा गया था परंतु पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है। अब करियाने वालों ने करियाना का सामान देना बंद कर दिया है तो वही दूध का बिल चुकाना है। कुछ चालकों को स्कूल आदि की फीस भरनी है। वहीं बिजली का बिल तक भरना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है।