मोटर चोरी की बढ़ती घटनाओं से ख़फ़ा लोगों ने नारेबाज़ी कर जताया रोष
जठलाना क्षेत्र में ट्यूबवैल से मोटरें चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं से परेशान ग्रामीण पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भड़क उठे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। सरपंच बहादुरपुर सुनील कुमार, सुभाष कांबोज, राजकुमार, जसमेर कांबोज, संजय कुमार, राकेश कांबोज, भरत, दिनेश, आदित्य, आशीष आदि ने बताया कि जठलाना क्षेत्र में आए दिन चोरों द्वारा ट्यूबवैलों से मोटर व अन्य सामान चोरी किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन केवल मामले दर्ज करने के अलावा कोई भी कार्रवाई नहीं करता। पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों किसानों के ट्यूबवैलों से मोटरें व अन्य सामान चुराया जा चुका है, परंतु पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने पुलिस गश्त बढ़ाने व ग्रामीणों को चोरों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
